हाथरस। अलीगढ़ से हाथरस आ रही यात्रियों से खचाखच भरी रोडवेज बस बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। सासनी से कुछ किलोमीटर पहले एक दूध से भरे टैंकर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। हादसे में बस परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

अलीगढ़ डिपो की बस (संख्या यूपी 86 टी-4759) शाम करीब 4:20 बजे अलीगढ़ से हाथरस के लिए रवाना हुई थी। लगभग आधे घंटे बाद, सासनी से पांच किलोमीटर पहले गांव समामई के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दूध के टैंकर (संख्या यूपी 86 एटी-1186) ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया कि टैंकर चालक उस वक्त एक बाइक सवार को ओवरटेक कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही सासनी के एसडीएम नीरज शर्मा, सीओ सिटी योगेंद्रकृष्ण नारायण और कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

हाथरस, सासनी और अलीगढ़ से कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी सीएचसी तथा जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

जिला अधिकारी अतुल वत्स ने अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा। सीएमओ डॉ. राजीव रॉय और सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश चिकित्सकों की टीम के साथ घायलों के उपचार में जुटे रहे। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा और डीएम अतुल वत्स ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह टैंकर चालक का लापरवाह ओवरटेक करना सामने आया है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।