बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि के बीच, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में मजबूती देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 445 रुपये या 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 1,38,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में 3,715 रुपये या 1.51 प्रतिशत की तेजी आई, और यह 2,49,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़त
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स फरवरी डिलीवरी के लिए 24.9 डॉलर या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,476.4 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। चांदी में भी लगातार तीसरे दिन निवेशकों की खरीदारी देखने को मिली, और मार्च डिलीवरी का वायदा भाव 1.79 डॉलर या 2.34 प्रतिशत बढ़कर 78.45 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल से सोने की मांग बढ़ी
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार, वेनेजुएला में हालिया राजनीतिक अस्थिरता के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में 4,450 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई।

ट्रंप की चेतावनियों का असर
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज उपाध्यक्ष राहुल कलांत्री ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोलंबिया, क्यूबा और मैक्सिको को लेकर चेतावनियों ने निवेशकों की भावना पर दबाव डाला है। साथ ही, स्विस बैंकों द्वारा मादुरो से जुड़े संपत्तियों को जब्त करने की खबरों ने कीमती धातुओं के पक्ष में बाजार का रुख मजबूत किया है।

रुपये की कमजोरी और अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार
रुपये की कमजोरी ने भी घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन दिया। कलांत्री ने कहा कि बाजार के खिलाड़ी इस सप्ताह अंत में जारी होने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेडरल रिजर्व की भविष्य की मौद्रिक नीति का आकलन किया जा सके।