नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में सोना-चांदी के भाव में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। बढ़ती-गिरती कीमतों के चलते ग्राहकों के मन में भी खरादारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिर भी आपके घर शादी और ब्याह हैं तो ज्वेलरी की खरीदारी करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
इसलिए सर्राफा बाजार में जाए और सोना-चांदी की खरीदारी करने से ना चूके। बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने का भाव 97 रुपए टूटकर 47,853 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।
उच्चतमस्तर से सोना का भाव करीब 9000 रुपये कम है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,950 रुपये पर था।
चांदी भी 1,417 रुपए की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई। चांदी के दाम में भी बदलाव देश में बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार बुधवार सुबह 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72,332 रुपये प्रति किलो है। बता दें कि मंगलवार शाम सिल्वर का रेट 73168 रुपये था।
– मंगलवार को भी बढ़ी थी कीमत
वैश्विक मार्केट में कीमतों में बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपये बढ़कर 47,833 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था। चांदी उछाल के साथ 73,168 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को चांदी 71,101 रुपये रही थी।
वहीं, Ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।