देश में सोने की कीमतों में हाल ही में भारी उछाल के बाद अब गिरावट देखी जा रही है। भारत में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं, लेकिन अब उसमें करीब 7-8 हजार रुपये की कमी आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 4 से 6 महीनों में सोने की कीमतों में 19,000 रुपये तक की और गिरावट हो सकती है।

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय सुरेश केडिया के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है, जो 80,000 से 85,000 रुपये के बीच हो सकती है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने के कारण सोने की कीमतों में काफी उछाल आया था, लेकिन अब अमेरिकी नीतियों में बदलाव और वैश्विक तनाव में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

कीमतों में गिरावट के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में साल दर साल तेजी आई थी, और जनवरी में सोने ने लगभग 21% का रिटर्न और एक साल में करीब 32% का रिटर्न दिया था। इसके पीछे कई कारण थे, जैसे वैश्विक तनाव और जियोपॉलिटिकल फैक्टर, जिन्होंने सोने को मजबूती दी थी। लेकिन अब वैश्विक तनाव कम होता हुआ दिखाई दे रहा है, और अमेरिका रूस-यूक्रेन के बीच स्थायी युद्धविराम की कोशिश कर रहा है। इन कारणों से सोने की कीमतों को जो समर्थन मिल रहा था, वह अब कम हो गया है, जिससे कीमतों में गिरावट हो रही है और भविष्य में भी इसकी संभावना बनी हुई है।

सोने की वर्तमान कीमत
अगर वर्तमान कीमतों की बात करें, तो एमसीएक्स पर 5 जून 2025 को समाप्त होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जिसमें 62 रुपये की बढ़त आई है।