जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के रिजल्ट का अभी भी छात्रों को इंतजार है. पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट की घोषणा 17 अप्रैल को हो सकती है, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने ये पुष्टि कर दी है कि जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट कल यानी 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा, जबकि फाइनल आंसर-की आज दोपहर 2 बजे तक जारी की जाएगी. बीते गुरुवार यानी 17 अप्रैल को एनटीए ने इसकी फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही इसे हटा दिया गया था.

एनटीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है कि जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट की घोषणा 19 अप्रैल को की जाएगी और फाइनल आंसर-की 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक जारी की जाएगी. रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम देख सकते हैं. एनटीए रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगी.

जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इसके पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर-की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों के जवाब इस महीने की शुरुआत में जारी किए गए थे और उम्मीदवारों से आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा गया था. एनटीए द्वारा जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) के रिजल्ट पहले घोषित किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए प्रोविजनल आंसर-की अभी तक जारी नहीं की गई है.

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर सेशन-2 स्कोरकार्ड लिंक खोलें.
  • उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.

जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट

जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट के साथ ही एनटीए 100 पर्सेंटाइल स्कोरर (ओवरऑल टॉपर) के नाम भी घोषित करेगा. साथ ही राज्य, जेंडर और कैटेगरी वाइज टॉपर्स के नाम और स्कोर की भी घोषणा करेगा, जिसे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही देखा जा सकता है.