इस राज्य में निकली 16347 शिक्षकों की भर्ती, आज से आवेदन शुरू

अगर आप आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आंध्र प्रदेश सरकार ने मेगा डीएससी (जिला चयन समिति) के तहत 16,347 शिक्षकों की भर्ती निकाली है, जिसके लिए 20 अप्रैल यानी आज से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से 15 मई के बीच आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को होमपेज पर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन करना होगा और आवेदन पत्र भरने से पहले एपी डीएससी भर्ती निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा. जिला चयन समिति की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘सरकार ने 16,347 शिक्षक पदों को भरने के लिए मेगा डीएससी आयोजित करने का फैसला लिया है. मेगा डीएससी नोटिफिकेशन 20 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी. शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से 15 मई 2025 तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं’.

विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि आंध्र प्रदेश डीएससी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 6 जून से 6 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. जिन 16,347 पदों पर भर्तियां निकली हैं, उनमें से 14,088 जिला स्तर और 2,259 राज्य/क्षेत्रीय स्तर के पद हैं. दरअसल, मेगा डीएससी और सालाना जॉब्स कैलेंडर जारी करना 2024 के चुनावों से पहले टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के चुनावी घोषणापत्र के वादे थे और इसी के तहत ये भर्तियां निकाली गई हैं.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आंध्र प्रदेश डीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘अभी रजिस्टर करें’ विकल्प चुनें और मैनुअल को ध्यान से पढ़ें.
  • एक बार ये सब हो जाने पर ‘आगे बढ़ें’ बटन का चयन करें और फॉर्म भरें.
  • उम्मीदवारों को ओटीपी जनरेट करने के लिए डिटेल भरना होगा और अपनी पात्रता के समर्थन में संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
  • अब अपना फॉर्म पूरा करें और सबमिट बटन चुनें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

परीक्षा से पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

आंध्र प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा से कुछ दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर ही उम्मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे. परीक्षा 6 जून से 6 जुलाई के बीच एक महीने की अवधि में आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आंध्र प्रदेश डीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here