जैसलमेर। सनी देओल, वरुण धवन, अयान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘घर कब आओगे’ जैसलमेर में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान और कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं। गाने का ऑडियो पहले ही शुक्रवार सुबह रिलीज कर दिया गया था, जबकि वीडियो लॉन्च कार्यक्रम में पेश किया गया।
वीडियो में कैसा दिखा गाना
वीडियो में वरुण धवन, सनी देओल, अयान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आते हैं। गाने की शुरुआत वरुण धवन से होती है, जो अपने घर से आई चिट्ठी पढ़ते हुए दिखाई देते हैं। सनी देओल भावुक अंदाज में चिट्ठी पढ़ते हुए अपनों को याद करते नजर आते हैं। इसके बाद वरुण, अयान और दिलजीत गाते हुए दिखाई देते हैं। गाने में देशभक्ति और परिवार की याद का भाव प्रमुख रूप से झलकता है।
BSF जवान भी हुए शामिल
इवेंट में BSF के जवान और उनके परिवार भी शामिल हुए। वीडियो लॉन्च से पहले ऑडियो को सुनाया गया, जिसमें जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित इस कार्यक्रम में BSF के जवानों ने मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसने उपस्थित लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया। इस गाने का वीडियो देशभक्ति, जवानों के त्याग और समर्पण को दिखाता है और हर भारतीय के मन में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करता है।
दिलजीत दोसांझ की अनुपस्थिति
हालांकि इस वीडियो लॉन्च इवेंट में दिलजीत दोसांझ उपस्थित नहीं थे। सनी देओल, वरुण धवन और अयान शेट्टी ही मंच पर मौजूद रहे और दर्शकों के साथ गाने की झलक साझा की। गाने को लेकर दर्शकों में उत्साह और रोमांच साफ देखा गया।