Hina Khan के नए गाने ‘पत्थर वरगी’ का मोशन पोस्टर जारी, फैंस एक्साइटेड

मुंबई। टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टूटा है। कोरोना काल में एक्ट्रेस के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिता के निधन के बाद अब हिना खान वापस नॉर्मल जिंदगी में लौटने की तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस का नया म्यूजिक एल्बम ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) 14 मई को आउट होने जा रहा है। जिसके मोशन पोस्टर को शेयर कर हिना ने फैंस को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी है।

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) का मोशन पोस्टर जारी करते हुए इसके रिलीज डेट का खुलासा किया है। ये गाना हार्ट ब्रेकिंग होने वाला है। मोशन पोस्टर में भी दिल को टूटते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’मधुर ट्रैक की एक छोटी सी झलक पेश! #PattharWargi 14 मई को टी-सीरीज (T Series) पर होगा जारी।’

हिना खान के नए म्यूजिक एल्बम को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही मोशन पोस्टर पर भी दिल खोलकर प्यार लुटाते देखे जा रहे हैं। वीडियो को अबतक 5 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) गाने की बात करें तो इसे रणवीर (Ranvir) ने गाया है।

हिना खान ने मोशन पोस्टर के साथ ही एल्बम का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें हिना खान का इमोशनल रूप तो तन्मय सिंह (Tanmay SSingh) का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने के बोल जानी (Jaani) ने लिखे हैं। म्यूजिक बी प्राक (B Praak) का है। 14 मई को टी-सीरीज पर जारी होने वाले ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) म्यूजिक एल्बम का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here