खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची तहसील में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुलिसकर्मी जमील शाह के उनके आवास पर वापस जाने के दौरान हमलावरों ने हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने की वजह से जमील शाह की मौके पर ही मौत हो गई।
सात नवंबर को डेरा इस्माइल खान जिले के एक तेल और गैस कंपनी में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन गायल हो गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला तेल और गैस कंपनी के कैंप में किया गया था और मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई रहमत इलाही और खान आरिफ के तौर पर की गई है। वहीं गोलीबारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
वहीं एक खुफिया ऑपरेशन के तहत डेरा इस्माइल खान जिले के टैंक में चार आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान आतंकिय अपने साथ दो संदिग्धों का शव ले जाने में कामयाब रहे।