प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में कदम रखा। अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने आत्मीयता के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद के आमंत्रण पर हो रही है और दो दिनों की आधिकारिक राजकीय यात्रा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह इथियोपिया का पहला दौरा है।

अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और देश की संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इथियोपिया में बसे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस यात्रा से भारत और इथियोपिया के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा और BRICS से जुड़े सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्कूल में दिखा खास उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर इथियोपिया स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला। स्कूल के प्रिंसिपल अब्राहम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि उनका संस्थान भारतीय पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का पालन करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्कूल को CBSE की मान्यता भी प्राप्त हुई है। अब्राहम के अनुसार, इथियोपियाई अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी सजग हैं और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं।

भारतीय समुदाय ने जताई खुशी

इथियोपिया में रह रहे भारतीय नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का स्वागत किया है। भारतीय समुदाय के सदस्य रामेंद्र शाह ने कहा कि भारत और इथियोपिया के बीच सहयोग से यहां की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि कई अस्पताल भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर शोध कार्य कर रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल में 400 बेड के विस्तार की योजना पर भी काम चल रहा है। शाह ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारतीय दानदाता संगठनों की भूमिका और मजबूत होगी।

यात्रा से पहले पीएम मोदी का बयान

इथियोपिया के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा को लेकर विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि वह पहली बार फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय है और भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को G20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ विस्तृत चर्चा होगी और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से मुलाकात का अवसर भी मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हालिया जॉर्डन दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उस यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इससे भारत-जॉर्डन संबंधों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, डिजिटल तकनीक और जल प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग को साझा जिम्मेदारी और सतत विकास की दिशा में अहम कदम बताया।