सहारनपुर। बेहट थाना क्षेत्र के कलसिया के समीप पूर्वी यमुना नहर से एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान मोहल्ला महाजनान निवासी सपना (35) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

परिजनों के अनुसार सपना देर रात करीब ढाई बजे घर से बाहर निकली थी। पति प्रदीप ने बताया कि सुबह करीब चार बजे नींद खुलने पर मकान का मुख्य दरवाजा खुला मिला और सपना बिस्तर पर नहीं थी। इसके बाद परिवार के लोगों के साथ उसकी तलाश शुरू की गई।

जांच के दौरान मंडी रोड तक लगे सीसीटीवी कैमरों में सपना की मौजूदगी सामने आई है, लेकिन इसके बाद वह नहर तक कैसे पहुंची, इसका अभी पता नहीं चल सका है। महिला का शव कलसिया से लगभग चार किलोमीटर दूर नहर में मिला।

परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस के अनुसार शव पर फिलहाल किसी तरह के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।