कर्नाटक लोकायुक्त ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के संदेह में राज्य के 10 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई तड़के शुरू हुई और अलग-अलग स्थानों पर आरोपी अधिकारियों के घर और कार्यालयों में अंजाम दी गई।

लोकायुक्त ने जिन अधिकारियों पर छापेमारी की, उनमें शामिल हैं:

  • मांड्या टाउन म्युनिसिपैलिटी के मुख्य लेखा अधिकारी पुट्टास्वामी सी.

  • बीदर में अपर कृष्णा प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता प्रेम सिंह

  • मैसूरु के हूटगली नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक रामास्वामी सी.

  • कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़ में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र

  • धारवाड़ के हूइलगोल प्राथमिक पशुचिकित्सा क्लिनिक के वरिष्ठ पशुचिकित्सा परीक्षक सतीश

  • हावेरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय के कार्यकारी अभियंता शेखप्पा

  • बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में आरटीओ कार्यालय अधीक्षक कुमारस्वामी पी.

  • शिवमोग्गा के एसआईएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रथम श्रेणी सहायक लक्ष्मीपति सीएन.

  • दावणगेरे कृषि बिक्री डिपो, एपीएमसी के सहायक निदेशक प्रभु जे.

  • पीडब्ल्यूडी, मैसूरु-मडिकेरी के सहायक कार्यकारी अभियंता गिरीश डी. एम.

लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि छापों के परिणामों और जांच की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।