नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से आरंभ हो गया, लेकिन पहले ही दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के शोरशराबे के चलते कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, वहीं राज्यसभा में भी कामकाज बाधित रहा।
लोकसभा में आयकर विधेयक 2025 पर चयन समिति की रिपोर्ट पेश की गई, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण कार्यवाही बाधित रही। वहीं, राज्यसभा में बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित किया गया।
ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 25 घंटे की बहस
संसद में अगले सप्ताह बहुचर्चित ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा होगी। इस विषय पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इनकम टैक्स बिल पर 12 घंटे, इंडियन पोस्ट बिल पर 3 घंटे, राष्ट्रीय खेल विधेयक पर 8 घंटे और मणिपुर के बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी। टीडीपी द्वारा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर चर्चा की मांग की गई है, जबकि बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में वर्षा और बाढ़ की स्थिति पर बहस की आवश्यकता जताई है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक
मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पेश और पारित होने की संभावना है।
ऑपरेशन सिंदूर को बताया सफलता का प्रतीक
सत्र से पूर्व मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मानसून सत्र राष्ट्र के लिए “विजयोत्सव” समान है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों को मात्र 22 मिनट में नष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के पहले महंगाई दर दो अंकों में रहती थी, जो अब घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है।