इंडिया गठबंधन से आप का अलगाव, केजरीवाल ने की पुष्टि- टीएमसी भी दूरी पर

विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका देते हुए आम आदमी पार्टी ने इससे अलग होने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “AAP अब INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है। यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था और उसके बाद से हम सभी चुनाव अकेले लड़ रहे हैं।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस फैसले को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी भविष्य में भी गठबंधन से बाहर ही रहेगी।

हालांकि AAP ने यह भी कहा कि संसद से जुड़े मुद्दों पर वह तृणमूल कांग्रेस (TMC), डीएमके जैसी विपक्षी पार्टियों के साथ समन्वय बनाए रखेगी। गठबंधन से बाहर निकलने के तुरंत बाद पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला और रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे को उठाते हुए सवाल किया कि “10 साल से ‘जीजाजी-जीजाजी’ कहा जा रहा है, लेकिन अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब शनिवार को संसद के मानसून सत्र से पहले INDIA गठबंधन की पार्टियों की एक वर्चुअल बैठक होने जा रही है। हालांकि, पहले ही साफ हो चुका था कि इस बैठक में AAP और TMC शामिल नहीं होंगे।

तृणमूल कांग्रेस की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी ने कोलकाता में 21 जुलाई को होने वाली अपनी वार्षिक रैली की तैयारियों का हवाला दिया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक डिजिटल माध्यम से इसलिए की जा रही है क्योंकि कुछ प्रमुख नेता दिल्ली में मौजूद नहीं रहेंगे। साथ ही संभावना है कि आगामी दिनों में सभी नेताओं की मौजूदगी में बैठक आयोजित की जा सकती है।

TMC की दूरी की वजह क्या है?

हालांकि TMC ने आधिकारिक तौर पर अपनी रैली की तैयारियों का कारण बताया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट राजनीतिक संकेत देना है।

एक वरिष्ठ सांसद ने बताया, “हम कांग्रेस और वाम दलों के साथ बार-बार मंच साझा नहीं कर सकते क्योंकि बंगाल में हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। हम राष्ट्रीय मुद्दों पर समर्थन दे सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हम उनके साथ हर मंच पर खड़े हों। हम नहीं चाहते कि हमारे कार्यकर्ता भ्रमित हों।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here