मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी। उग्रवादियों की भीड़ ने हिंदू परिवारों के साथ हिंसा और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। अब पश्चिम बंगाल सरकार ने मुर्शिदाबाद के एसपी का तबादला कर दिया है।
मुर्शिदाबाद के एसपी सूर्य प्रताप यादव का तबादला कर उन्हें कूच बिहार का सीओ बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस कुमार सनी राज को मुर्शिदाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। जांगीपुर के एसपी को भी हटाया गया है। अब आईपीएस शाव कुमार अमित को जांगीपुर को एसपी बनाया गया है।