टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-357 को रविवार को कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। विमान के केबिन में अत्यधिक गर्मी की शिकायत के बाद यह एहतियातन कदम उठाया गया। एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया।
तकनीकी परीक्षण जारी, यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। एयरलाइन ने यह भी कहा कि विमान की तकनीकी जांच की जा रही है और यात्रियों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
मुंबई-चेन्नई फ्लाइट में भी आई तकनीकी परेशानी
इससे पहले चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-639 में उड़ान के दौरान केबिन से जलने की गंध आने के कारण विमान को वापस मुंबई लौटाया गया था। यह घटना 27 जून को हुई थी। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर वापस उतारा।
लगातार प्रभावित हो रही हैं एयर इंडिया की उड़ानें
हाल के दिनों में एयर इंडिया की कई उड़ानें तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई हैं। 25 जून को मुंबई से बैंकॉक जाने वाली एक फ्लाइट को उसके पंख में घास फंसे होने के कारण पांच घंटे तक रोककर रखा गया था। वहीं, 28 जून को एक अन्य फ्लाइट में सामान्य सुरक्षा अलर्ट के चलते देरी हुई, जिसे बाद में जांच के बाद रवाना किया गया।
ये घटनाएं उस समय सामने आई हैं जब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर एयरलाइनों, एयरपोर्ट संचालन और विमान रखरखाव से जुड़ी खामियों पर सख्त निगरानी रखे हुए है। यह अभियान हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की घटना के बाद तेज किया गया है।