गुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद मंगलवार को एक गंभीर विमान दुर्घटना का गवाह बनी। एयर इंडिया की लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही फ्लाइट AI-171, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बाउंड्री वॉल से टकराकर इमारत से भिड़ा विमान
जानकारी के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38 बजे टेक-ऑफ किया, लेकिन 1:40 बजे एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराकर पास के मेघाणी नगर स्थित आईजीपी परिसर के नज़दीक एक भवन से जा भिड़ा। टक्कर के साथ ही विमान में आग लग गई और पूरे क्षेत्र में आग की लपटें व घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

242 लोग थे सवार, इलाके को सील किया गया
इस फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। विमान में कुछ कार्गो सामान भी लोड किया गया था। हादसे के बाद पूरे मेघाणी नगर क्षेत्र को एहतियातन सील कर दिया गया है और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।

दमकल, एंबुलेंस और पुलिस की टीमें जुटीं राहत में
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, कई एंबुलेंस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हवाई अड्डा प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटी हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान से तेज़ आवाज़ आई, फिर एक जोरदार धमाका हुआ और फिर आग लग गई, जिससे पूरा इलाका धुएं में ढक गया।

तकनीकी जांच शुरू, हादसे के कारणों की पड़ताल
इस हादसे ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। कई लोग सड़कों और घरों की छतों पर जमा हो गए। विमान दुर्घटना के पीछे संभावित कारणों — जैसे तकनीकी खराबी, पक्षी से टकराव या मानवीय त्रुटि — की जांच शुरू कर दी गई है। एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और विस्तृत जांच जारी है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश लाइव न्यूज़ अपडेट
अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद जर्मनी, चीन, रूस, फ्रांस ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की
जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने कहा कि जर्मनी अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की चौंकाने वाली तस्वीरों पर नजर रख रहा है और भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा है एक्स पर एक पोस्ट में, वेडफुल ने कहा, 'हम अहमदाबाद में उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान की चौंकाने वाली तस्वीरों पर नजर रख रहे हैं। चूंकि हम अभी विवरण जान रहे हैं, इसलिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भारत में हमारे मित्रों और वर्तमान में अपने प्रियजनों के लिए आशा कर रहे सभी लोगों के साथ हैं।'

भारत में चीन के राजदूत, जू फेइहोंग ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा- 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस मुश्किल समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं'।
भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने कहा कि अहमदाबाद में विमान हादसे की खबरों से फ्रांस बहुत दुखी है और इस मुश्किल समय में पूरी एकजुटता व्यक्त करता है।
एक्स पर एक पोस्ट में मथौ ने कहा, 'अहमदाबाद में विमान हादसे की खबरों से फ्रांस बहुत दुखी है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। हम इस मुश्किल समय में अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करते हैं।'

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पीड़ितों के परिवारों और उनके करीबियों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एक्स पर एक पोस्ट में अलीपोव ने कहा, 'अहमदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। इस दुखद बड़ी आपदा पर पीड़ितों के परिवारों और उनके करीबियों और सभी भारतीय लोगों और भारत सरकार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है!'

अहमदाबाद विमान हादसे की भयावह तस्वीर
लंदन जा रहे एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का अगला हिस्सा अहमदाबाद की एक इमारत से टकरा गया। घटनास्थल से दृश्य। एअर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने हादसे पर जताया दुख
अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हमें एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। दुख की इस घड़ी में, पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया है। बता दें कि, एअर इंडिया के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कुछ घंटों के लिए हवाई अड्डे पर परिचालन बंद कर दिया गया था।
विमान हादसे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने जताया दुख
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्वीट किया, 'भारत से अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर आई है। इस भयानक नुकसान से पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम आपके दर्द को साझा करते हैं। यूरोप इस दुख की घड़ी में आपके और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।'
एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा AAIB
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा। दुर्घटना में शामिल एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत, एएआईबी भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है। यह दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है और सुरक्षा में सुधार के उपाय भी सुझाता है। बोइंग ने एक बयान में कहा, 'हम शुरुआती रिपोर्टों से अवगत हैं और अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।'