2026 के बाद बंगाल होगा ‘सोनार बांग्ला’, दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन में बोले शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बंगाल सहित पूरे देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। शाह ने कहा कि शक्ति की उपासना का यह पर्व अब केवल बंगाल या भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरी दुनिया में इसे सम्मान और लोकप्रियता मिल रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा की यह परंपरा आज वैश्विक पहचान बन चुकी है। नौ दिनों तक चलने वाला यह पर्व न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को भी नई ऊंचाई देता है। उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में ऐसी सरकार बने जो बंगाल को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की दिशा में काम करे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करे।

बारिश से हुई मौतों पर शोक व्यक्त
इस अवसर पर शाह ने दुर्गा पूजा की शुरुआत के दिन हुई भारी बारिश और उससे जुड़े हादसों पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “त्योहार की शुरुआत एक दुखद घटना से हुई, जहां 10 से अधिक लोगों की जान गई। मैं उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” गौरतलब है कि 23 सितंबर को कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मृत्यु हुई थी।

विद्यासागर को श्रद्धांजलि
शाह ने इस मौके पर महान समाज सुधारक और शिक्षाविद ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि विद्यासागर ने न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया, विशेषकर महिलाओं की शिक्षा के लिए। उन्होंने अपना पूरा जीवन बंगाली भाषा और संस्कृति को समर्पित किया।

इसके अलावा गृह मंत्री ने सॉल्ट लेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) में भाजपा समर्थित पश्चिम बंगा संस्कृति मंच द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here