बेंगलुरु में यूपी विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर दुष्कर्म प्रयास का केस दर्ज

बेंगलुरु पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विधायक भगवान शर्मा, जिन्हें गुड्डू पंडित के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। यह प्राथमिकी केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने में महिला की शिकायत पर दर्ज की गई।

महिला की शिकायत में लगाए गंभीर आरोप
शिकायत के अनुसार, विधायक शर्मा ने 14 अगस्त को पीड़िता और उसके बेटे को बेंगलुरु बुलाया और कई स्थानों पर घुमाने के बाद 16 अगस्त को चित्रदुर्ग ले गए। वापस लौटते समय उन्होंने हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में कमरा बुक किया, जहां विधायक ने कथित तौर पर महिला को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।

महिला का आरोप है कि विरोध करने पर विधायक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधायक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और आपराधिक धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here