चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली 14 वर्षीय दिव्यांशी की मां ने एक नई शिकायत दर्ज कराई है। मृतका की मां अश्विनी का आरोप है कि पोस्टमॉर्टम के बाद जब बेटी का शव परिजनों को सौंपा गया, तब उसके कानों की सोने की बालियां गायब थीं।
अश्विनी ने बेंगलुरु के कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि ये बालियां दिव्यांशी को परिवार की ओर से उपहार में दी गई थीं और उनका भावनात्मक महत्व बेहद गहरा था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “दिव्यांशी ने इन झुमकों को एक साल तक कभी नहीं उतारा। मैं चाहती थी कि उन्हें उसकी याद में सहेज कर रखूं।”
महिला ने यह भी बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन, डीन और पुलिस थानों से कई बार संपर्क किया, लेकिन अब तक उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। उनका कहना है कि यह महज़ एक चोरी का मामला नहीं है, बल्कि एक गहरे भावनात्मक जुड़ाव की वस्तु को खो देने का दुख है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और सभी आरोपों की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी।
क्या है पूरी घटना?
4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के बाद आयोजित विजय जुलूस के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे। दिव्यांशी भी इस घटना की शिकार बनी थी।