रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर पहलगाम में हुए हमले के संदर्भ में जो रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है, उसका भारतीय सशस्त्र बलों से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। मंत्रालय के अनुसार, इस दस्तावेज को भारतीय सैन्य संस्थानों से जोड़ा जा रहा है, जबकि सशस्त्र बलों के किसी भी आधिकारिक प्लेटफॉर्म या प्रवक्ता द्वारा ऐसी कोई जानकारी न तो तैयार की गई है और न ही जारी की गई है।
रक्षा मंत्रालय ने आगे बताया कि यह रिपोर्ट संभवतः मुठभेड़ के बाद सार्वजनिक स्रोतों से जुटाई गई जानकारियों का संग्रह प्रतीत होती है, जिसे आधिकारिक दस्तावेज मानना उचित नहीं होगा। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी असत्यापित सामग्री को तथ्य मानने से पहले उसकी पुष्टि करें।