चुनाव आयोग वोटों की हेराफेरी में शामिल, हमारे पास ठोस प्रमाण- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोटों की चोरी में शामिल है। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके पास इससे जुड़े स्पष्ट प्रमाण मौजूद हैं।

“जो सबूत हैं, वो एटम बम की तरह हैं”
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास यह साबित करने वाले ठोस दस्तावेज हैं कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है। यह बात जल्द ही पूरे देश के सामने आ जाएगी। हमें पहले मध्य प्रदेश और लोकसभा चुनावों में संदेह था, फिर महाराष्ट्र में यह मामला और गहराया। वहां एक करोड़ नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। हमने अपनी ओर से जांच कराई और जो जानकारी हाथ लगी, वह किसी एटम बम से कम नहीं है।”

“जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं कि इस साजिश में जो भी व्यक्ति शामिल है, चाहे वह कहीं भी हो या रिटायर हो चुका हो, हम उसे ढूंढ निकालेंगे। यह देश के खिलाफ अपराध है, और इसे हम माफ नहीं करेंगे।”

बिहार में SIR को लेकर संसद में घमासान
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल रखा है। इस मुद्दे पर संसद के भीतर भी भारी हंगामा हो रहा है। विपक्ष जहां इस प्रक्रिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला और वोटों की चोरी करार दे रहा है, वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि यह अभियान फर्जी और अवैध मतदाताओं को सूची से बाहर करने के लिए चलाया जा रहा है। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के अधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here