सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत-चीन सीमा पर 9 दिसंबर, 2022 को हुई झड़प को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह तय करना कि कौन सच्चा भारतीय है, विपक्ष का दायित्व नहीं होता। विपक्ष का कार्य सरकार से सवाल पूछना और उसे जवाबदेह ठहराना है, और राहुल गांधी ने वही किया।
प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया कि उनके भाई सेना का बेहद सम्मान करते हैं और उन्होंने कभी सेना के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान की गलत व्याख्या की गई है और उसे संदर्भ से हटकर प्रस्तुत किया गया।