हनीमून मर्डर केस: सोनम और चार आरोपी 8 दिन की पुलिस हिरासत में

मेघालय के चर्चित हनीमून हत्या मामले में व्यापारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके चार सहयोगियों को बुधवार को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने सभी को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि पुलिस ने दस दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसके जवाब में कोर्ट ने आठ दिन की अनुमति दी।

गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम, अन्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से हिरासत में लिया गया। सोनम को मंगलवार की रात मेघालय लाया गया, वहीं अन्य चारों आरोपियों को बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग पहुंचाया गया।

पुलिस करेगी घटनास्थल का पुनर्निर्माण

विशेष जांच दल (SIT) ने अदालत से आरोपियों की हिरासत इसलिए मांगी ताकि सोहरा क्षेत्र में हत्या की जगह पर घटनाक्रम का पुनर्निर्माण (क्राइम सीन रीक्रिएशन) किया जा सके। पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है।

मेघालय घूमने गया था दंपति, दो दिन बाद हुई गुमशुदगी

इंदौर निवासी व्यापारी राजा रघुवंशी 23 मई को पत्नी सोनम के साथ मेघालय के सोहरा क्षेत्र में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। उसी दिन दोनों लापता हो गए। कई दिनों की तलाश के बाद राजा का शव 2 जून को एक गहरे गड्ढे में बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रहा है।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह?

इंदौर पुलिस के अनुसार, सोनम और आरोपी राज कुशवाहा के बीच पिछले पांच माह से प्रेम संबंध थे। पूछताछ में राज ने बताया कि सोनम के पिता की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह उनसे शादी नहीं कर पा रही थी। पारिवारिक दबाव में सोनम ने राजा से विवाह किया, लेकिन पहले से ही योजना बना चुकी थी कि शादी के बाद पति की हत्या कर वह राज के साथ जीवन बिताएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here