हैदराबाद में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया। दो मंजिला इमारत में अचानक उठी लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे ढांचे को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोरूम के मालिक सहित सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम के बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार भी जलकर नष्ट हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की लगभग 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग बुझने के बाद इमारत का बड़ा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया।
दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी किरण प्रभाकर ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।