लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव-2025 में अपने संबोधन के दौरान समर्थकों की ओर से लगाए गए नारों पर ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिसने उपस्थित श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही राहुल मंच पर बोले, श्रोताओं ने नारे लगाए – “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो”। इस पर राहुल ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “मैं राजा नहीं हूं और न ही बनना चाहता हूं। मैं ‘राजा’ की सोच के ही खिलाफ हूं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे सत्ता के उस स्वरूप को नहीं मानते, जिसमें आमजन की बातों की अनदेखी की जाती है। इससे पहले भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘राजा’ शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं, और उन पर जनमत को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं।