नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। अब देश ट्रेन से भी मिसाइल दागने में सक्षम होगा। बुधवार को अगली पीढ़ी की मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से सफल परीक्षण किया गया।

यह पहली बार है जब इस मिसाइल का प्रक्षेपण ट्रेन से किया गया। 2,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि-प्राइम अत्याधुनिक तकनीक और कई नई खूबियों से लैस है।

रेल नेटवर्क से पहला सफल प्रक्षेपण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। विशेष रूप से तैयार किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से हुआ यह पहला लॉन्च था, जिसकी खासियत यह है कि यह बिना किसी पूर्व तैयारी के रेल नेटवर्क पर कहीं से भी किया जा सकता है। इससे देशभर में मिसाइल सिस्टम की गतिशीलता बढ़ेगी और अल्प समय में प्रक्षेपण संभव होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1971050538901942584?t=O9nfCOypXeF5Txo3rkQ4TQ&s=19

डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई

रक्षा मंत्री ने इस सफलता पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।