भारतीय नौसेना में 1266 सिविलियन ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती, आईटीआई पास उम्मीदवार करें आवेदन

आईटीआई पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। भारतीय नौसेना ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1,266 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 2 सितंबर तक नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, शिपबिल्डिंग और हथियार प्रणालियों सहित कई तकनीकी ट्रेडों में की जाएंगी। आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आयु सीमा 2 सितंबर 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. नौसेना की वेबसाइट onlineregistrationportal.in/notifications पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कर विवरण भरें।
  3. आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर होगा। परीक्षा देशभर के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here