गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही एक एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई। यह त्रासदी विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराने के कारण हुई। मृतकों में 241 यात्री, 10 क्रू सदस्य और हॉस्टल के भीतर मौजूद कई छात्र शामिल हैं।
केरल की नर्स रंजीता भी हादसे की शिकार
हादसे में जान गंवाने वालों में केरल की रहने वाली रंजीता नामक एक नर्स भी शामिल थीं, जो दो बच्चों की मां थीं और लंदन में बतौर नर्स कार्यरत थीं। वह हाल ही में पारिवारिक कार्यों के लिए भारत आई थीं और अपनी सरकारी नौकरी में पुनः शामिल होने के बाद वापस लंदन लौट रही थीं। दुर्भाग्यवश, यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गई।
नर्स पर की गई टिप्पणी से विवाद, अधिकारी निलंबित
इस दर्दनाक हादसे के बाद केरल में एक और मामला चर्चा का विषय बन गया। कासरगोड जिले में कार्यरत एक कनिष्ठ अधीक्षक ए. पवित्रन को सोशल मीडिया पर रंजीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राजस्व मंत्री के. राजन ने पवित्रन की पोस्ट को अमानवीय और असंवेदनशील बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां पीड़ित परिवार के घावों पर नमक छिड़कने जैसी हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार ने जताया शोक, हरसंभव मदद का आश्वासन
नर्स रंजीता की मृत्यु की खबर केरल पहुंचते ही राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज खुद पथानामथिट्टा जिले के पुल्लाड गांव स्थित रंजीता के घर पहुंचीं और परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
हादसे की जांच के आदेश
देशभर में इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विमान तकनीकी खामी के चलते नियंत्रण खो बैठा था, जिससे वह हॉस्टल से टकरा गया और यह भीषण हादसा हुआ।