कर्नाटक: हिंदू नेता सुहास शेट्टी की चाकू मारकर हत्या

हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालात को देखते हुए मैंगलोर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शेट्टी की हत्या के बाद प्रतिशोध की भावना से क्षेत्र के कन्नूर, कोंचडी और उल्लाल में देर रात और सुबह चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें तीन लोगों को निशाना बनाया गया।

इन हमलों में फैजल (उल्लाल), मोहम्मद लुकमान (कोंचडी) और इरशाद (कन्नूर) घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि हमलावरों ने सुहास शेट्टी की हत्या का बदला लेने के इरादे से हमला किया था।

उडुपी में मुस्लिम युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

उडुपी तालुक के अथराडी इलाके में भी एक मुस्लिम युवक अबू बकर पर जानलेवा हमला किया गया। गुरुवार रात कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर तलवार और बोतलों से हमला करने की कोशिश की। अबू बकर किसी तरह मौके से भाग निकला और हिरियादका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुशांत और संदेश पुजारी नाम के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह हमला सुहास शेट्टी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया।

उडुपी के एसपी डॉ. अरुण कुमार के अनुसार, इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

एनआईए जांच की मांग और कानून-व्यवस्था पर बैठक

हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की है। वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिले में कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को मैंगलोर में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव के साथ कानून-व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here