देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की तीव्रता ने तबाही मचाई है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश जनित घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई, वहीं राजस्थान के कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली का मौसम: हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। शाम 5:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83% रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 56 था, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है।
यूपी: बारिश से 18 लोगों की जान गई
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 जुलाई के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें आठ लोग डूबने की घटनाओं में मारे गए, जबकि दो की मौत सर्पदंश से हुई। चित्रकूट, मुरादाबाद, गाजीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर जिलों से ये हादसे सामने आए हैं।
राजस्थान: कई जिलों में जलप्रलय जैसी स्थिति
राजस्थान के अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। टोंक जिले में बानस नदी में फंसे 17 लोगों को SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। अजमेर की अना सागर झील ओवरफ्लो हो गई है, जिससे लोगों को अपने घरों में पानी रोकने के लिए अस्थाई इंतजाम करने पड़ रहे हैं। बूंदी के नैनवा में 234 मिमी, मेड़ता शहर (नागौर) में 230 मिमी और अजमेर के मंगल्या वास में 190 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जोधपुर संभाग में और बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि जयपुर, कोटा और बीकानेर में थोड़ी राहत मिल सकती है।
उत्तराखंड: तीन जिलों में रेड अलर्ट
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही सीमित करने और ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल: नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर सहित नौ जिलों में सोमवार और मंगलवार को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य में 141 सड़कों पर यातायात ठप है, साथ ही 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए हैं।
केरल: उत्तर जिलों में रेड अलर्ट जारी
केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका के चलते जोखिमग्रस्त क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अरुणाचल और सिक्किम में भूस्खलन से बाधित जनजीवन
अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में मूसलधार बारिश के चलते भूस्खलन से कई सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। आलो-लिकाबाली सड़क मार्ग अवरुद्ध है और लगातार बारिश के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है। वहीं, सिक्किम और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-10 भी मलबा और पत्थरों के कारण बाधित है। कालिम्पोंग जिले के बिरिक दारा में मलबा हटाने का कार्य जारी है और अगले 24 घंटों में मार्ग बहाल होने की उम्मीद है।