महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) में शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर मुंब्रा इलाके में पार्टी की पकड़ मजबूत नजर आई, जहां कई वार्डों में AIMIM के उम्मीदवार विजयी रहे।
इस चुनाव में 22 साल की सहर शेख AIMIM की सबसे युवा काउंसलर बनकर उभरी। जीत के बाद उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस भाषण में उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और अपने अगले पांच साल के विज़न का जिक्र किया।
सहर शेख का भाषण और विवाद
भाषण में सहर ने कहा कि उनके विरोधियों को लगता था कि AIMIM को पूरी तरह पीछे कर देंगे, लेकिन पार्टी की रणनीति और दृढ़ संकल्प ने जीत दिलाई। उन्होंने खुद को "शेर की बच्ची" बताया और कहा कि उनके खिलाफ "गिद्धों की पूरी फौज" उतरी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
सहर ने जीत के जश्न में यह भी कहा:
"अगले पांच सालों में मुंब्रा के हर उम्मीदवार AIMIM से होंगे। मुंब्रा को पूरी तरह ग्रीन रंग में रंगना है।"
यह नारा AIMIM के पार्टी रंग और झंडे के अनुरूप है, लेकिन विवाद का कारण भी बन गया।
उन्होंने NCP (शरद पवार गुट) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि NOTA को मिले वोट NCP के मुकाबले ज्यादा थे, जो उनकी हार को और अधिक शर्मनाक बनाते हैं। सहर ने यह भी दावा किया कि मुंब्रा के मतदाताओं ने अब असली विकल्प चुनना शुरू कर दिया है।
AIMIM की बड़ी सफलता
असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली AIMIM ने ठाणे MCorp में कुल 131 सीटों में से 5 सीटें जीती हैं। मुंब्रा में पार्टी का प्रदर्शन सबसे खास रहा, जहां कई वार्डों में विजयी उम्मीदवार सामने आए। विशेष रूप से वार्ड 30 में AIMIM ने चारों सीटें जीतकर विपक्ष को पूरी तरह मात दी। इस दौरान कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला और शिवसेना (UBT) केवल एक सीट तक सीमित रही।