कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर केंद्र सरकार से जवाबदेही तय करने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। शनिवार को उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।

मीडिया से बात करते हुए खरगे ने कहा कि इस त्रासदी के लिए सरकार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने यह बयान तब दिया जब पत्रकारों ने यह सवाल उठाया कि अब तक केंद्र या राज्य सरकार की ओर से किसी तरह के मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।

https://twitter.com/kharge/status/1933889089708707969

घटनास्थल का दौरा और पीड़ितों से संवाद
खरगे ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं शक्तिसिंह गोहिल और मुकुल वासनिक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे में मारे गए लोगों, विशेष रूप से विमान में सवार भारतीय नागरिकों, मेडिकल छात्रों और ज़मीन पर मौजूद विदेशी नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अहमदाबाद के लिए यह त्रासदी कभी न भूलने वाली है।”

अस्पताल में उन्होंने घायल छात्रों और हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वासकुमार रमेश से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। खरगे ने कहा, “एक व्यक्ति का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।”

https://twitter.com/kharge/status/1933882399143731705

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद जारी
कांग्रेस प्रमुख ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता दो दिनों से राहत कार्य में जुटे हैं और आगे भी हर संभव मदद जारी रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर किसी जरूरतमंद को दवा या अन्य आवश्यक वस्तु की आवश्यकता होगी और वह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं है, तो कांग्रेस उसे उपलब्ध कराएगी।

“इस घटना को हल्के में न लें” – खरगे
खरगे ने जोर देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को सामान्य मानकर टालना ठीक नहीं है और न ही यह समय किसी को प्रचार का माध्यम बनाने का है। ब्लैक बॉक्स मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुख की घड़ी है और जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “जैसे ही जांच पूरी होती है, हम निष्कर्षों के आधार पर अपनी बात रखेंगे। फिलहाल ज़रूरी है कि हम पीड़ितों के साथ खड़े रहें और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएं।”