भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हुए इन हमलों को भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। हमलों के दौरान शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। सीमा क्षेत्र में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
अमृतसर में ड्रोन हमला नाकाम, रेड अलर्ट जारी
शनिवार सुबह अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इसके बाद अमृतसर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने नागरिकों को घरों के भीतर रहने और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सायरन बजने की संभावना जताई गई है। सेना ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
ड्रोन गतिविधियों पर नजर
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी (LoC) पर 26 से अधिक स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इनमें से कुछ ड्रोन हथियारों से लैस होने की आशंका है। सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और हर प्रकार के हवाई खतरे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है।
बाड़मेर और बीकानेर में संदिग्ध मिसाइल अवशेष
राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र में मिसाइल जैसी वस्तु मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कालू गांव में भी तेज धमाके के बाद मिसाइल का खोल मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सेना और विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा उपाय और सतर्कता
अमृतसर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लोगों से घर के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत देने का आश्वासन भी दिया गया है। सेना और खुफिया एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।