पत्नी और ससुराल पर गंभीर आरोप: पुजारी पुत्र ने कहा– जहर देने की कोशिश के बाद मांगे 100 करोड़

गुजरात में अहमदाबाद स्थित कालूपुर स्वामीनारायण मंदिर के गादीपति कौशलेंद्र प्रसाद महाराज के बेटे और भावी आचार्य, व्रजेंद्र प्रसाद ने अपनी पत्नी अवंतिका और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पत्नी और उसके परिवार ने उन्हें धमकाकर करोड़ों की वसूली करने और साजिश रचने की कोशिश की। मामला घाटलोडिया पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक एल.एल. चावड़ा ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है।

शिकायत के अनुसार, व्रजेंद्र प्रसाद और अवंतिका का विवाह जुलाई 2024 में प्रयागराज में हुआ था, जिसके बाद स्वागत समारोह अहमदाबाद में आयोजित किया गया। व्रजेंद्र ने आरोप लगाया कि शादी के बाद होटल में भोजन करने के बाद वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। अगले दिन पत्नी के बैग से सफेद पाउडर का पैकेट मिला। पूछताछ करने पर अवंतिका ने उसे आयुर्वेदिक दवा बताया, लेकिन बाद में कथित तौर पर उसी पाउडर को खाने में मिलाते हुए देखा गया।

व्रजेंद्र का दावा है कि अवंतिका ने अपने भाई की पढ़ाई के लिए उनसे 3 लाख रुपए मांगे, जो उन्होंने एक मित्र से उधार लेकर दिए। समय के साथ अलग-अलग बहानों से कुल 11 लाख रुपए की मांग भी की गई।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि व्रजेंद्र को पत्नी के पुराने फोन में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैट मिलीं, जिनमें कथित तौर पर परिवार को नुकसान पहुंचाने और 100 करोड़ रुपए लेकर भागने की चर्चा थी। जब उन्होंने यह चैट्स पत्नी के परिजनों को दिखाईं तो उन्होंने इन्हें फर्जी बताते हुए बेटी को वापस ले जाने की बात कही और व्रजेंद्र के परिवार को अपमानित किया।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि नारणपुरा स्वामीनारायण म्यूजियम में हुई एक बैठक के दौरान अवंतिका के परिवार ने व्रजेंद्र प्रसाद के परिवार को जान से मारने की धमकी दी और 100 करोड़ रुपए की मांग रखी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। व्रजेंद्र प्रसाद ने इस विवाद पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here