नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कड़ा विरोध जताया है। राजनाथ सिंह ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के कथन का हवाला देते हुए कहा था कि सीमाएं बदलती रहती हैं और कौन जानता है कि भविष्य में सिंध क्षेत्र फिर भारत का हिस्सा बन जाए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद अल्वी ने ANI से बातचीत में कहा, “अगर पहले भारत का हिस्सा रहे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बात RSS प्रमुख करते हैं, तो सिर्फ सिंध क्यों? अगर ऐसा है तो सेना भेजकर तीनों देशों को भारत में मिला लो।”
अल्वी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह बयान जानबूझकर दिए जा रहे हैं ताकि माहौल तनावपूर्ण बने। उन्होंने कहा, “देश में बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार भावनाओं को भड़काने वाले बयान देती रहती है, जो जनता को गुमराह कर सकते हैं।”
राजनाथ सिंह ने बताया कि सिंध भारत की सभ्यता में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह क्षेत्र सिंधु घाटी सभ्यता का केंद्र रहा है और 1947 के विभाजन के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गया। उन्होंने यह भी कहा कि सिंध के कई मुसलमान मानते थे कि सिंधु नदी का पानी पवित्र माना जाता है।