भारत पर ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि भारत भले ही अमेरिका का मित्र है, लेकिन बीते वर्षों में व्यापार संतुलन में कमी आई है, जिसका कारण भारत की ऊंची टैरिफ दरें हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने रक्षा उपकरणों की खरीद में रूस को प्राथमिकता दी है और वह ऊर्जा आयात में भी रूस पर निर्भर है, जबकि वैश्विक समुदाय रूस से यूक्रेन युद्ध रोकने की मांग कर रहा है।

इस फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था, उद्योग, निर्यात और रोजगार पर गंभीर असर डालेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस से तेल और हथियार खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत पर सिर्फ टैरिफ ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नमस्ते ट्रंप’, ‘हाउडी मोदी’ और ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ जैसी पहलों से देश को वास्तव में क्या हासिल हुआ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्क और दंड यह दर्शाते हैं कि भारत को अमेरिका से किसी प्रकार की विशेष छूट नहीं मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर वैश्विक मंचों पर भारत की गरिमा के अनुरूप मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि भारत ने हमेशा रूस से ही सैन्य खरीदारी की है और वर्तमान समय में वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा ग्राहक बन चुका है। ट्रंप ने कहा कि यह तब हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस युद्ध को समाप्त करे। ऐसे में, अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here