आतंक के विरुद्ध युद्ध जारी रखेंगे- मोदी, राष्ट्र के नाम संदेश में एकजुटता की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने दुनिया को भारत की शक्ति और संयम दोनों का अहसास कराया है। पीएम मोदी ने सेना और खुफिया एजेंसियों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं ने अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया है।

पहलगाम हमले पर पीएम का दुख

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश और दुनिया को झकझोर दिया। निर्दोष नागरिकों को धर्म के आधार पर चुनकर, उनके परिवार और बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना आतंक का बेहद वीभत्स चेहरा था। इस घटना ने देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें गहरी पीड़ा दी है।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर नागरिक, समाज, राजनीतिक दल एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। यह एकता आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने का संकेत थी।

ऑपरेशन सिंदूर: न्याय की प्रतिज्ञा

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि देशवासियों की भावनाओं का प्रतीक है। यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की रात और 7 मई की सुबह दुनिया ने देखा कि कैसे भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों और ट्रेनिंग सेंटरों पर सटीक और निर्णायक प्रहार किए।

भारत का साहसिक फैसला

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत ऐसा बड़ा कदम उठा सकता है। लेकिन जब राष्ट्र एकजुट होता है और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित होता है, तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं और उन्हें साकार किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here