श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सड़कों पर उतरकर विवादित नारे लगा रहे हैं। इस बीच कश्मीर की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को घाटी में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी है।
पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हमने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वाली भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट देखी है। उन्होंने सभी से ऐसे भड़काऊ और विभाजनकारी कंटेंट पोस्ट करने या इसमें शामिल होने से बचने का आग्रह किया है।
'शांति बनाए रखने के लिए काम करें'
पुलिस ने किसी भी तरह की भड़काऊ या उत्तेजक पोस्ट करने या साझा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। शांति भंग करने के उद्देश्य से सांप्रदायिक, भड़काऊ या उत्तेजक सामग्री पोस्ट करने या साझा करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। कश्मीर की एकता और शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें।
विरोध में उतरे लोग
बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के तुरंत बाद श्रीनगर और बडगाम जिलों के शिया बहुल इलाकों में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शन को फैलाने के लिए लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
'हर घर से निकलेगा हिजबुल्लाह'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन कर रही एक लड़की ने कहा कि अब हर घर से हिजबुल्ला निकलेगा। उन्होंने कहा कि आपने एक हिजबुल्ला चीफ को मारा है, लेकिन अब हर घर से हिजबुल्ला निकलेगा। मैं हर उस इंसान से बात कर रही हूं, जो फलस्तीन के खिलाफ है।
मैं लेबनान को भरोसा देना चाहूंगी कि वो बिल्कुल भी फिक्र ना करें, क्योंकि हम उनके साथ हैं। शिया समुदाय उनके साथ है। हम उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।