दिल्ली। मोदी सरकार की एकीकृत पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के यूटर्न वाले बयान पर भाजपा ने जवाब दिया। खरगे ने कहा था कि यूपीएस में यू का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है। इसे लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में किए गए पेंशन के अपने वादे को कब पूरा करेगी?
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि क्या उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू की। कांग्रेस पेंशन के अपने वादे से खुद ही परेशान हो गई। इसके चलते लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में इस वादे को शामिल ही नहीं किया गया। कांग्रेस सिर्फ वोट हासिल करने के लिए घोषणा करती है। जनता को उसके फैसलों पर भरोसा नहीं है।
वहीं रविशंकर प्रसाद ने मिस इंडिया लिस्ट में दलित, आदिवासी और ओबीसी नहीं वाले राहुल गांधी के बयान की भी आलोचना की। उन्होंने ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओबीसी के बारे में बात करते हैं, यह अच्छा है। यह उनका अधिकार भी है, लेकिन वह बहस को इतना नीचे ले जाएंगे? जातिगत जनगणना गंभीर मुद्दा है और इस पर चल रही चर्चा की पवित्रता बनाए रखी जाए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर ओबीसी को सशक्त बनाने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें बहस में कुछ पवित्रता बनाए रखने की जरूरत है। अल्पसंख्यक समुदाय से रीता फारिया और डायना हेडन जैसी कई योग्य प्रतियोगी मिस वर्ल्ड में पहुंची हैं। इसके अलावा एक या दो सिख प्रतियोगी भी वहां पहुंचे थे। अन्य भी जा रहे हैं और उन्हें जाना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस संवाद का अपमान न करें।
दरअसल प्रयागराज में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी, वहां न कोई दलित है, न आदिवासी या पिछड़ी महिला।