116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात करीब 11.38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी।
वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट होकर लाए गए राजपुरा के दो चचेरे भाई संदीप और प्रदीप को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को 2023 जून में एक कत्ल केस में गिरफ्तार किया है। दोनों चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। दोनों आरोपी युवक डंकी के जरीये अमेरिका फरार हो गए थे। रविवार की देर रात जैसे ही दोनों को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संदीप और प्रदीप को हिरासत में ले लिया। इस बारे में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पटियाला पुलिस के हवाले कर दिया।
परिवार का आरोप, झूठे केस में फंसाया गया
राजपुरा विकास नगर के रहने वाले संदीप और प्रदीप दोनों चाचा-ताया के लड़के हैं। राजपुरा में इन पर पहले ही एक कत्ल का मुकदमा दर्ज था, संदीप व प्रदीप के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने एक करोड़ 20 लाख रुपये एजेंट को देकर दोनों बेटों को बाहर भेजा था। परिवार ने पैसों के लिए 3 किले जमीन भी बेची थी। एजेंट ने उस वक्त कहा था कि दोनों को लीगल तरीके से अमेरिका भेजेंगे। परिवार ने पंजाब सरकार से मांग की है कि बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। इनके मुकदमे खारिज किए जाएं और बच्चों को घर वापिस भेजा जाए ।
माता-पिता को नहीं मिलने दिया गया
संदीप और प्रदीप के माता-पिता को पुलिस-थाने व कोर्ट परिसर में नहीं उनसे नहीं मिलने दिया गया। राजपुरा सिटी थाने में संदीप सिंह और प्रदीप सिंह के माता-पिता उनसे मिलने के लिए आए थे। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि हमें पता लगा कि हमारे बच्चो को पुलिस द्वारा अमृतसर एयरपोर्ट से ही काबू कर लिया था, जिस पर राजपुरा पुलिस को सौंप दिया गया था। हमें हमारे बेटों से राजपुरा सिटी थाना व कोर्ट परिसर में बिल्कुल नहीं मिलने दिया गया।
क्या था कत्ल के केस का पूरा मामला
कत्ल का मामला 25 जून 2023 का है, जब एक आप समर्थक स्वर्ण सिंह की तेजधार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें संदीप और प्रदीप भी शामिल हैं।
आम से शुरू हुई बहस हत्या तक पहुंची
25 जून 2023 की रात आप समर्थक स्वर्ण सिंह नीलपूर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया था जिसकी मौत हो गई थी, इस हमले में मृतक का रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-32 अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यह झगड़ा आम खराब निकलने से शुरू हुई बहस से इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।