गोपाल खेमका मर्डर केस का आरोपी विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर

पटना। चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। मामले में नामजद दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा सोमवार देर रात मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इससे पूर्व पुलिस ने इसी हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस समय विकास भी उमेश के साथ मौजूद था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले को लेकर मंगलवार को आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उमेश की निशानदेही पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 पर छापा मारा गया, जहां से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

हत्या के पीछे एक लाख की सुपारी का खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उमेश ने पारिवारिक संकट और पैसों की तंगी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। उसे हत्या के बदले एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने गंगा किनारे से घटनास्थल से जुड़े हथियार भी बरामद किए हैं।

इससे पहले, राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने सोमवार को बयान दिया था कि यह मामला सुलझाने के बेहद करीब है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। डीजीपी के अनुसार, बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया, लेकिन बैकअप डाटा उपलब्ध नहीं हो सका।

एसआईटी कर रही है गहन जांच

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 4 जुलाई की देर रात, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित रामगुलाम चौक के समीप गोपाल खेमका की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और सभी खुफिया इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है।

Read News: किसानों को मिले “हिस्सा प्रमाणपत्र” सहित डिजिटल क्यूआर कोड वाली खतौनी- अशोक बालियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here