बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन राज्य की राजनीति पहले से ही गर्माई हुई है। सभी प्रमुख दल और नेता अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान देकर पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है।
तेज प्रताप ने स्पष्ट कहा है कि वे आगामी चुनाव में महुआ सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। यदि पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया, तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ये बातें एक टेलीविज़न इंटरव्यू में कहीं, जिससे उनके रुख को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
महुआ में बढ़ी सक्रियता, मेडिकल कॉलेज का दौरा
तेज प्रताप इन दिनों वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज खोलने का उनका वादा पूरा हो रहा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि जनता चाहेगी तो वे एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
समर्थकों में उत्साह, लगे नारे
तेज प्रताप यादव के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। 'महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो' जैसे नारों ने माहौल को गर्मा दिया। कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर 'टीम तेज प्रताप यादव' का लोगो भी देखा गया, जिससे उनके चुनावी इरादों के स्पष्ट संकेत मिलते हैं।
विधानसभा में दिखा अलग अंदाज़
मंगलवार को तेज प्रताप यादव विधानसभा सत्र के दौरान पारंपरिक सफेद कुर्ता-पायजामा में पहुंचे, जबकि आरजेडी के अन्य विधायक वोटर लिस्ट समीक्षा के विरोध में काले वस्त्रों में थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा, "मैं हमेशा सफेद कपड़े पहनता हूं, सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखता हूं। केवल शनिवार को ही मैं काले कपड़े पहनता हूं।"