नई दिल्ली/पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा निवासी मोहम्मद मेराज के रूप में की गई है।
पटना साइबर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने उसे पकड़ा और बाद में उसे पूछताछ के लिए पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह धमकी किन कारणों से दी और क्या इसके पीछे किसी और व्यक्ति या संगठन का हाथ है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेराज से सघन पूछताछ की जा रही है और जांच के दायरे में आने वाले अन्य संभावित आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धमकी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी नाम सामने आएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।