गर्लफ्रेंड से मिलने कार से पहुंचे 3 युवक, फ्यूल खत्म हुआ तो 94 लीटर डीजल भरा कर हुए फ़रार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने एक डीजल चोर को पकड़ा है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कार में डीजल खत्म हुआ तो पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। वहां डीजल लेने के बाद कर्मचारी को चकमा देकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है। कार में लगी नंबर प्लेट भी नकली निकली है। फिलहाल पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा के बाराद्वार ग्राम रेड़ा निवासी अखिलेश यादव अपने दो अन्य साथी के साथ मंगलवार को कार से कोरबा आया था। तीनों यहां गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनसे मिलने के बाद तीनों तड़के करीब 3 बजे कुसमुंडा पहुंचे थे कि कार में डीजल खत्म हो गया। इस पर तीनों पास ही स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कार की टंकी व अलग से लिए कैन में 94 लीटर डीजल भरवाया। इसके बाद कार में बैठे और भाग निकले। 

कार सवारों को भागता देख कर्मचारी ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद कर्मचारी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल ही नाकाबंदी की और कार को कुछ दूरी पर रुकवा लिया। कार से पुलिस ने चालक अखिलेश यादव को पकड़ा है। बाकी दोनों आरोपी पहले ही उतरकर भाग निकले थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली  है। दोनों अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। अखिलेश से पूछताछ में दोनों आरोपियों के नाम और पते पुलिस को मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here