छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CGBSE Result 2023) बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं का रिजल्ट 75.05 प्रतिशत गया है। इस बार भी लड़कियों ने ही परीक्षा में बाजी मारी है। छात्रों का परीक्षा परिणाम 70.26 प्रतिशत गया है, तो छात्राओं का लगभग 79.16 फीसदी है। खास बात यह है कि इन टॉपरों की लिस्ट में इस बार जुड़वा बहनों का भी नाम है। किसान की दोनों बेटियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसका श्रेय वो अपने पिता और दादा को देती हैं।