छत्तीसगढ़: वकील और राजस्व अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक

रायगढ़ जिले में वकील और राजस्व अधिकारी के बीच जमकर विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंची। इसके बाद राजस्व अधिकारियों ने प्रदेश भर में आंदोलन व प्रदर्शन किया। कार्रवाई की मांग की। जवाब में वकीलों ने भी एकजुट होकर प्रदर्शन कर ताकत दिखाई। साथ ही आरोप लगाया कि राजस्व कार्यालयों में जमकर भ्रष्टचार हो रहा है। बिना लेने देन कोई काम नहीं होता है।

घटना का असर बिलासपुर के राजस्व विभाग में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। सकरी की उप तहसील कार्यालय में साहब के आदेश पर बैनर लगा दिया गया है। इसमें लिखा है कि तहसील कार्यालय से संबंधित काम के लिए किसी व्यक्ति या जमीन दलाल के द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो तहसीलदार को तुरंत सूचना दें। इसके साथ साहब ने अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया है। एक बैनर कार्यालय के बाहर और दूसरा बैनर अपने चेंबर के पीछे चस्पा किया है।

अपने को ही भूली पुलिस: कुछ दिन पहले सिटी कोतवाली थाना की डायल 112 सेवा के आरक्षक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आधी रात पहुंची कोनी डायल 112 टीम घायल आरक्षक को पहचान नहीं पाई। उसे अज्ञात बताकर सिम्स में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने आरक्षक को आइसीयू में रखा। इधर घायल आरक्षक के स्वजन दो दिना तक उसकी तलाश करते रहे।

काफी प्रयास करने के बाद पता चला कि सिम्स में भर्ती घायल युवक ही डायल 112 का आरक्षक है। इस लापरवाही की खबर एसपी मैडम तक पहुंची। उन्होंने कोनी टीआइ को टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगाने के निर्देश दिए। घटना के दो दिन बाद भी ट्रक का पता नहीं चला। इससे नाराज मैडम ने टीआइ की जमकर क्लास ली। नाराजगी इस बात की भी थी कि विभाग का साथी घायल मिला और कोई उसे पहचान तक नहीं पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here