उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार शाम एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने खून से लथपथ युवती का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
युवती की उम्र लगभग 20 साल अनुमानित की जा रही है। शुरुआती जांच में उसके पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस यमुना खादर, श्यामगिरी मंदिर के पास पहुंची। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि युवती को हत्या के लिए किसी और जगह से लाया गया होगा।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है और पड़ोस के थानों की मदद से युवती की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती की पहचान होने के बाद ही आरोपियों तक पहुँचने का मार्ग स्पष्ट हो सकेगा।