थाना कापू अन्तर्गत एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर महिला से मारपीट कर दुष्कर्म के बाद खेत में ही छोड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पत्थलगांव सिविल अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कापू पुलिस ने अरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ अप्रैल को थाना कापू थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी दूर की रिस्तेदार महिला उम्र करीब 45 वर्ष अविवाहित है जिसकी दिमागी हालात पिछले 09-10 वर्षो से ठीक नहीं है, जिस कारण घर में नही रहती थी । गांव में ही इधर उधर भटकते रहती थी । गांव में कोई खाना देता था तो खा लेती थी । वही आठ अप्रैल को गांव के एक घर में शादी कार्यक्रम हो रहा था, वहां महिला गयी हुई थी ।

सुबह शादी घर से कुछ दूर खेत पर महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली । जिसके चेहरे, कोहनी, सिर में चोट था । शादी घर में आए लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि रात को आशीष डनसेना महिला से गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया था, इस वजह से वह रातभर खेत में पड़ी रही ।

जिसके बाद रिपोर्टकर्ता द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पर थाना कापू में आरोपित आशीष डनसेना पिता स्वर्गीय ह्रदय प्रसाद 19 वर्ष पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया। वही अपराध पंजीबद्ध के कुछ घण्टे बाद थाना प्रभारी कापू एसआइ एके बेक को सूचना मिली कि पीडित महिला का अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई बेक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचे ।