मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर सोमवार को एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट ऑयल गोदाम में भयंकर आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर लगातार प्रयास कर रही है।

गोदाम, जो शनि धाम के पास स्थित है, में सोमवार दोपहर कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों के बुझाने के प्रयास विफल रहे। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। दोपहर तक आग बुझाने का प्रयास जारी था।

अभी तक नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन गोदाम में रखे माल के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।